logo

तेजी से चेक क्लियरिंग की सुविधा, 3 जनवरी 2026 से लागू

नई दिल्ली | AIMA Media News
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सेवाओं को और तेज़ एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब बैंक उसी दिन चेक पास या वापस करेंगे, जिससे ग्राहकों को उसी दिन खाते में क्रेडिट मिल जाएगा।

यह व्यवस्था 3 जनवरी 2026 से देशभर के सभी बैंकों में लागू होगी। नई प्रणाली के तहत, प्रस्तुत किए गए चेक कुछ ही घंटों में क्लियर होकर संबंधित ग्राहक के खाते में राशि जमा हो जाएगी।

आरबीआई के अनुसार, इस बदलाव से ग्राहकों को—

फंड की तुरंत उपलब्धता मिलेगी,

बैंकिंग प्रक्रिया और सुविधाजनक बनेगी,

और विलंब में काफी कमी आएगी।


साथ ही, आरबीआई ने ग्राहकों को सलाह दी है कि चेक बाउंस से बचने के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस रखना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं या
🔗 www.rbi.org.in पर जा सकते हैं।

💡 आरबीआई कहता है — जानकार बनिए, सतर्क रहिए!

AIMA | Media News

13
532 views