logo

नवरात्री गरबा बना धंधे का नया विकल्प

16अक्टूबर 2025, गुरुवार
शिवगंज, जिला-सिरोही, राजस्थान
इस बार शिवगंज-सुमेरपुर मे 24दिन गरबा का प्रोग्राम चलता रहा, और पैसो के लालच मे नवरात्री के गरबा का मज़ाक बना दिया
इस बार नवरात्री 22सितम्बर से 1अक्टूबर तक थी यानी की 10दिन की नवरात्री रही, इस नवरात्री मे कई होटल, गार्डन, रिसोर्ट मे प्रोग्राम हुये पर जब आयोजक ने देखा की इसमें अच्छा मुनाफा है तो गरबा प्रोग्राम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था, और गरबा प्रोग्राम 24दिन तक चलता रहा. शर्म की बात ये है की इसमें प्रशासन की इजाजत थी
बजरंग सेना 24दिन से गरबा का निरक्षण कर रही थी उन्होंने कई गार्डन के प्रोग्राम मे आपत्तिजनक चीजों को देखा.
कई प्रोग्राम मे आयोजक द्वारा बजरंग सेना को निरक्षण के लिए रोका भी गया ताकि आयोजक की लापरवाही, धर्म,संस्कृति, उत्सव का धंधा किसी को पता न चले, इसपर कई जगह बवाल भी हुआ, फिर भी बजरंग सेना ने बालपूर्वक निरक्षण किया.
बजरंग सेना ने कहा की इस बार गरबा आयोजक ने बहुत ही लापरवाही से गरबा का आयोजन करवाया जैसे की इन्हे केवल पैसो से मतलब है, हिन्दू धर्म, संस्कृति से कोई मतलब नहीं, शर्म की बात तो ये की इसमें प्रसाशन की पूर्ण सहमति थी
गरबा, नवरात्री का ऐसे मज़ाक देखकर हिन्दू ही चुप है
अतः हिन्दू के पतन का कारण हिन्दू ही है और हिन्दूधर्म को सबसे बड़ा खतरा डोंगले, स्वार्थी हिन्दू से ही है

बजरंग सेना ने शिवगंज -सुमेरपुर मे गरबा की इसबार की स्तिथि को देखते हुए सभी आयोजक को चेतावनी दी है की

2026 की नवरात्री मे बजरंग सेना अपनी पूरी तैयारी के साथ रहेगी, उस समय धर्म, संस्कृति को लेकर कुछ भी लापरवाही बर्दास्त नहीं नहीं की जाएगी
2026 मे ऐसा कुछ भी हुआ तो बजरंग सेना ऐसे प्रोग्राम होने नहीं देगी

20
195 views