logo

अपना घर आश्रम में मानसिक विमंदितों के बीच दीपोत्सव


दीपावली के अवसर पर अपना घर आश्रम में लावारिस मानसिक विमंदित आवासियों के बीच अनिल कालरा कोटा मंडल रेल महाप्रबंधक के मुख्य अतिथ्य में मनाया गया । इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सौरभ जैन वरिष्ठ मंडल रेल महाप्रबंधक ,सविता कृष्णैया संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग ,आर के जयसवाल पूर्व जिला कलेक्टर ,और पी सी पवन पूर्व जिला कलेक्टर थे ।
मुख्य अतिथि अनिल कालरा डी आर एम रेल कोटा ने कहा कि यहाँ आकर मालूम हुआ कि समाज से तिस्कृत लोगों की सेवा करने वाले लोग भी हमारे समाज हैं ।वास्तव में ऐसे लोगों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है ।
इस अवसर पर हिमांशु शर्मा द्वारा निर्देशित जी सी आई आई कंपनी द्वारा निर्मित अपना घर किया पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया जिसमे उन्होंने अपना घर की गतिविधियों को प्रदर्शित किया ।इस फ़िल्म की उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों में बहुत सराहना की ।अपना घर अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र मणि कौशिक में अपने स्वागत भाषण में बताया कि अपना घर आश्रम द्वारा बनाया जा रहा वृद्धाश्रम अगले वर्ष 2026 में बनकर पूर्ण हो जाएगा । इस अवसर पर सभी सेवा साथियों को अतिथियों द्वारा दीपावली उपहार और मिठाई भी वितरित की गई तथा आवासी प्रभु जी ,और सेवा साथियों के अतिरिक्त दीपक चौहान और दुष्यंत द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति की गई ।कार्यक्रम के बाद सभी आवासी मानसिक विमंदितों द्वारा आतिशबाजी का आनंद लिया गया ।कार्यक्रम में डॉ पंकज रमानी सचिव ,धर्म नारायण दुबे पूर्व अध्यक्ष ,नरेन्द्र कुमार सेंगर पूर्व अध्यक्ष ,अनंत जैन ,यतीश विजय,रवि खंडेलवाल,चंद्र प्रकाश बर्थुनिया सेवासमिति अध्यक्ष,विजय जैन सचिव सेवा समिति सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।संरक्षक राजेश शर्मा द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मेन्द्र जैन द्वारा किया गया ।

40
717 views