logo

17 अक्टूबर 2025:- मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबोधन किया।

आज प्रेक्षागृह, दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार द्वारा जिले के जन वितरण प्रणाली (PDS) विक्रेताओं को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से संबोधित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है और जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं। उन्होंने डीलरों से आह्वान किया कि वे खुद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और आम जनता को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में उन्होंने यह भी बताया कि "स्वस्थ लोकतंत्र की नींव, जागरूक मतदाता" के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में डीलरों से संवाद कर उन्हें विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

9
899 views