logo

दी आर्यंस एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया रंगोली का त्यौहार,कार्यक्रम पहलगाम अटैक और आपरेशन सिंदूर को बच्चों ने रंगोली के माध्यम से देश को समर्पितकिया

दी आर्यन्स एकेडमी संत नगर,रॉबर्ट्सगंज। आज दिनांक 18 अक्टूबर दिन शनिवार को विद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने हाउसवाइज हिस्सा लिया। रंगोली बनाने की थीम ऑपरेशन सिंदूर रखी गई। जिसका चित्रण पहलगाम अटैक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक के सफर को बच्चों ने रंगोली के माध्यम से दर्शाया। इस प्रतियोगिता में आर.एस.एम इंटर कॉलेज के अध्यापक श्री राकेश चंद्र शुक्ला व महिला थाना प्रभारी सविता सरोज मौजूद रहे। जिन्होंने रंगोली का आकलन बहुत ही महीन तरीके से किया व बच्चों से ऑपरेशन थीम से संबंधित प्रश्न भी किया। इसके पश्चात प्रथम स्थान सुभाष चंद्र बोस, द्वितीय स्थान रानी लक्ष्मीबाई, व तृतीय स्थान सावित्रीबाई फुले हाउस को दिया गया। जिससे बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। विद्यालय के प्रबंध निदेशक व प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा जालान जी ने अंगवस्त्र पहनाकर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मानित किया व अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार भी व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक श्री विनोद कुमार जालान जी ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा का निखार करने हेतु समय-समय पर ये सब प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जिससे बच्चों का समुचित विकास हो सके। प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा जालान जी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया व दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही साथ बच्चों व अध्यापकों को उनकी मेहनत, लगन व सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना भी की। इस अवसर पर सुषमा पांडे,निशा चौबे, प्रतिमा चौबे, सुल्ताना, यासमीन, रोमा ,अपर्णा, सुमन जायसवाल, प्रियंका चौबे व अन्य अध्यापिकाओं के साथ-साथ वैष्णवी, अंशिका तिवारी, आराध्या पांडे, मानवी, सुमन, सत्या,सम्राट यादव, अविनाश, ऋषभ, शिवानी, सोनाली ,मानसी,शुभांगी, साहिल, शौर्य, श्रेया, सौम्या, सृष्टि आदि बच्चे उपस्थित रहे।

63
2953 views