logo

श्री बंशीधर नगर:- प्रगति पब्लिक स्कूल में मनाया गया दिवाली उत्सव,विद्यार्थियों ने कला का किया प्रदर्शन ।

बंशीधर नगर:– स्थानीय प्रगति पब्लिक स्कूल, पुरैनी धुरकी मोड़ , बंशीधर नगर में आज शनिवार को दीपावाली का त्यौहार का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर त्यौहार को मनाया जिसके अंतर्गत
रंगोली , मेंहदी , ड्रॉइंग, धीमी गति साईकिल रेस, गाड़ा फोड़, और बॉल रेसिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओ में छात्र_ छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से...

रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान:-
लक्ष्मी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, रौशनी कुमारी ग्रुप ,
द्वितीय स्थान :-
गूंजा कुमारी, अंजली कुमारी, मानवी गुप्ता, ग्रुप
तृतीय स्थान :-
रिया कुमारी, चांदनी कुमारी, सपना, ग्रुप
मेहंदी प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान - रिया कुमारी
द्वितीय स्थान - मनीषा कुमारी
तृतीय स्थान- प्रीति कुमार
ड्रॉइंग प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान- मधु कुमारी
दूसरा स्थान- पियूष कुमार
तृतीय स्थान- जियांशी गुप्ता
धीमी गति साईकिल चाल
प्रथम स्थान- विदेशी पटेल
द्वितीय स्थान- शिवम कुमार
बॉल रेसिंग में
प्रथम स्थान- राघव कुमार
द्वितीय स्थान- हिमांशु कुमार
तृतीय स्थान- रिशु कुमार
घड़ा फोड़ प्रतियोगिता
प्रथम स्थान- अमन कुमार
द्वितीय स्थान- विदेशी पटेल
इन आयोजनों ने छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर किया, जिससे यह उत्सव बेहद सफल रहा।
उक्त अवसर पर विद्यालय के आदरणीय डायरेक्टर रतेन्द्र कुमार सर प्रधानाचार्य एम डी तनवीर आलम ऑफिस इंचार्ज मिस नैन्सी कुमारी, और अभिभावक आनंद गुप्ता जी ने विजेताओं को प्रेरणा प्रमाण पत्र और उपहार वितरित किए और उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया l
डायरेक्टर सर ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीमवर्क की भावना बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया!
प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता, कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। यह दिन मस्ती, सीखने और सौहार्द से भरा था।
प्रगति पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए! दिवाली त्यौहार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतेंद्र कुमार ने सभी शिक्षक को मिठाई देकर सम्मानित किया गया और दिवाली के ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी
मौके पर विद्यालय के को-डायरेक्टर कृपा पाल , शिक्षक ओमप्रकाश पाल, सौरभ राज, राकेश कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, कुमारी ममता भारती, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, श्रुति चौबे इत्यादि उपस्थित थे।

19
2029 views