चित्रकारों की मजदूरी की के पैसे लेकर चंपत हुआ जयपुर का ठेकेदार रमेश वर्मा
कामां 18 अक्टूबर 2025 , ब्रज की चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में इस स्थान का अपना महत्त्व है। यहाँ गोपीनाथ मंदिर में पौराणिक चित्रकारी का कार्य कर रहे पेंटरों की मजदूरी का पैसा लेकर भागा ठेकेदार रमेश वर्मा जयपुर का रहने वाला है यहां काम कर रहे आर्टिस्ट रमेश चंद कुमावत निवासी सिलोरा - किशनगढ़, नरेन्द्र कुमावत निवासी किशनगढ़ एंवम आमेर निवासी रमेश खटीक ने बताया कि ठेकेदार हमें सोता हुआ छोड़कर सुबह 4 बजे ही भाग गया और सुबह 6 बजे से दिन को 1 बजे तक कारीगरों को झूंठे दिलासे देता रहा कि पेमेंट लेकर आ रहा हूं बाद में फोन उठाना बंद कर दिया और शाम 5 बजे बाद ठेकेदार ने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया ट्रस्ट कर चुका है ठेकेदार को 150,000 एक लाख पचास हजार का भुगतान।