logo

दीपावली की खुशियाँ बांटी: महावीर इंटरनेशनल ने विद्यार्थियों को भेंट की मिठाई व कॉपियां

बाड़मेर। दीपावली के पावन अवसर पर खुशियाँ बाँटने की अपनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर ने रविवार, दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोगियो की धडी, बाड़मेर के छात्र-छात्राओं के बीच मिठाई और कॉपियों का वितरण किया।
संस्था के इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीपावली के त्योहार की खुशियों को बच्चों के साथ साझा करना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था। वितरण समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से अध्यक्ष बाबूलाल संखलेचा, सचिव गौतम बोथरा, गौतम डुंगरवाल, सतीश छाजेड़, मांगीलाल गोठी और सम्पत लूनिया ने बच्चों को मिठाई और शिक्षण सामग्री वितरित की।
विद्यालय परिवार की ओर से प्रिंसिपल धर्मेंद्र बोहरा, जोगेश छाजेड़ और समस्त अध्यापकगण ने संस्था के इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल धर्मेंद्र बोहरा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में उत्साह और अपनत्व की भावना पैदा करते हैं।
महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर के अध्यक्ष बाबूलाल संखलेचा ने बताया कि संस्था समाज सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है और आगे भी ऐसे परोपकारी कार्य करती रहेगी। सचिव गौतम बोथरा ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए उनसे मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया।
वितरण समारोह में उपस्थित समस्त अध्यापकगण व स्कूल के बच्चों ने महावीर इंटरनेशनल केन्द्र बाड़मेर का धन्यवाद ज्ञापित किया और खुशी-खुशी अपनी भेंट स्वीकार की। इस आयोजन ने विद्यालय परिसर में दीपावली की मिठास और खुशियों का माहौल भर दिया।

7
274 views