रत्त प्लैटेस दान करने का पहली बार मौका मिला करवा चौथ पर
AIMIA MEDIA दिनांक 19/9/25 पिछले सप्ताह करवा चौथ के दिन सौभाग्य का काम करने का मौका मिला जिसे की मैंने बिना समय गंवाए हाथ से जाने नहीं दिया लक्ष्मी तरू फाउंडेशन के संयोजक भाई विपिन गर्ग से सन्देश मिलते ही सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली करोल बाग़ में एक पैशैन्ट को रत्त प्लैटो की जरूरत को पूरा करने जा पहुंचा मोका करवा चौथ के दिन का था इसलिए बिना सोचे-समझे मैं यह मौका नहीं गवाना चहाता था साई हुक्म हुआ और पहुंच गये पालन करने