नीलकंठ महादेव मंदिर मार्ग पर आवश्यक सावधानी बरतें।
⚠️ आवश्यक सावधानी सूचना ⚠️
डूंगरपुर।
नीलकंठ महादेव – सिलोही मार्ग के बीच स्थित पुल पर एक खौफनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, किसी चित्ते या शेर ने रास्ते से गुजर रहे एक ऊंट पर हमला कर उसे निर्दयता से मार डाला।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।
अपील: जो भी व्यक्ति इस मार्ग से गुजरें, कृपया अत्यंत सावधानीपूर्वक यात्रा करें, विशेषकर रात्रि के समय अकेले न जाएं।
— स्थानीय सूचना, जनहित में जारी