
19.10.2025 फतेहपुर : पटाखा मार्केट में भीषण आग लगने से सब कुछ हुआ खाक ,गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल मौके पर पहुंचीं*
*19.10.2025 फतेहपुर : पटाखा मार्केट में भीषण आग लगने से सब कुछ हुआ खाक ,गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल मौके पर पहुंचीं*
*दुकानदारों का रो रो कर रहा बुरा हाल ,अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की*
*अध्यक्ष हेमलता पटेल से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सुरक्षा और बचाव के नहीं थे पुख्ता इंतजाम, 70 दुकानों के मध्य दमकल की सिर्फ एक गाड़ी मौजूद थी, अग्निशमन उपकरण भी थे सिर्फ शोपीस*
*प्रभावित दुकानदारों का रो रो कर बुरा हाल, किसी ने कहा कि बहन की शादी करनी थी लेकिन पूरी जमा पूंजी हो गई खाक, किसी ने कहा कर्जा लेकर लगाई थी दुकान*
*दुकानदारों ने बताया लायसेंस के नाम पर ठेकेदार ने दलाली कर वसूली मोटी रकम, आग लगने पर पीछे के गेट से भाग निकला*
*गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने रखी मांग तत्काल सरकार द्वारा पीड़ित दुकानदारो को मिले मुआवजा, करोड़ों का हुआ नुकसान, बाल बाल बची लोगों की जान, दुखद घटना*
*जिले में दो माह के अन्दर पटाखा विस्फोट से हो चुकी हैं कई घटनाएं जिसमें लोगों की जाने जा चुकी हैं अब पुनः अस्थाई पटाखा मार्केट में लगी आग*
*घटना की हो सघन जांच और लापरवाही बरतने वाले ज़िम्मेदारों पर हो कार्यवाही*
रविवार को फतेहपुर के एमजी कालेज मैदान में संचालित पटाखा मार्केट में अज्ञात कारणों से विकराल आग लग गई जिससे वहां सब कुछ तहस नहस हो गया मार्केट में 70 से अधिक दुकानों में करोड़ों का सामान तथा दुकानों के सामने खड़ी 30 से अधिक मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गईं वहां पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई ऐसे में एक दूसरे के ऊपर गिर कर कुछ चोटें भी आईं गमगीन दुकानदारो का रो रो कर बुरा हाल रहा मौके पर पहुंचीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष से दुकानदारों ने आपबीती बताई उन्होंने बताया कि उनसे लायसेंस के नाम पर दलालों को सक्रिय करके मोटी रकम वसूली गई है और यहां बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे अब उनका सब सामान जल जाने के बाद ज़िम्मेदारों द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की कोई बात नहीं की जा रही है | जिम्मेदार आग लगने पर दीवाल फांद कर भाग निकले हैं उनके ऊपर दुखों जैसे आसमान टूट पड़ा हो तो वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां सुरक्षा बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे सिर्फ एक दमकल की गाड़ी थी जिस पर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है प्रशासन और बचाव विभाग आग लगने के बाद सक्रिय हुआ अगर ये पुख्ता इंतजाम पहले ही किए होते तो शायद इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी पीड़ित प्रभावित दुकानदारों व लोगों जिनका नुकसान हुआ है उन्हें समुचित मुआवजा दिलाया जाए साथ ही घटना की जांच कराते हुए लापरवाही बरतने वाले ज़िम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाए क्योंकि यहां कुछ भी हो सकता था कई जाने जा सकती थी