
रॉबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी व आबकारी विभाग की सयुक्त टीम द्वारा दो कंटेनर वाहनों सहित लगभग ₹3.50 करोड़ (साढ़े तीन करोड़ रुपए मूल्य) के प्रतिबंधित नशीले
पुलिस लाइन चुर्क मोड़ से लगभग 300 मीटर पहले वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर दो कंटेनर वाहनों (RJ11GC1710 एवं MH46AR6826) से कुल 399 प्लास्टिक की बोरियों में भरी प्रतिबंधित नशीली औषधि ESKUF COUGH SYRUP (100 ml) की कुल 1,19,675 शीशियां बरामद की गईं, जिनकी कंटेनर सहित अनुमानित कीमत लगभग ₹3.50 करोड़ (साढ़े तीन करोड़ रुपये) आंकी गई है। मौके पर बुलाए गए ड्रग निरीक्षक द्वारा जांच करने पर पुष्टि की गई कि उक्त सिरप में कोडिन (Codeine) नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ पाया गया, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत निषिद्ध औषधि की श्रेणी में आता है। वाहनों के कागजात प्रस्तुत न किए जाने पर दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत ई-चालान कर सीज किया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वे गाजियाबाद से झारखंड तक नमकीन व चिप्स के कार्टन के बीच प्रतिबंधित नशीला सिरप छिपाकर ले जा रहे थे। उन्होंने स्वीकार किया कि झारखंड पहुंचने पर उनका साथी “राम” (मोबाइल नं. 7085508584) उन्हें माल खाली कराने का स्थान बताने वाला था। उक्त व्यक्ति द्वारा ही दोनों कंटेनरों पर नमकीन के डिब्बों के बीच ESKUF COUGH SYRUP की खेप छिपाकर भेजी गई थी।