logo

कवरेज करने गए पत्रकार पर प्रधान प्रतिनिधि और उनके साथियों ने किया जानलेवा हमला

गौशाला मे मृत गायों को रात्रि में चोरी चुपके दफनाया जा रहा था


गौशाला में रोज मर रही गाय किसी का भी नही होता पोस्टमार्टम


उरई।जालौन।कुठौन्द ब्लाक के ग्राम ईटो की गौशाला जहाँ पर पिछले दो वर्षों में दो सैकड़ा से भी अधिक गायो की मौत हो चुकी है ईंटो गौशाला में देर रात्रि गौशाला में सड़ रही मृत गाय को कुठौंद माधौगढ़ सम्पर्क मार्ग के किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर द्वारा दफनाया जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना पत्रकार लवकुश त्रिपाठी को प्राप्त हुई सूचना पर वह कवरेज करने पहुँचे पत्रकार पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भवानी शंकर और उनके अन्य साथियों द्वारा हमला बोल दिया गया सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल पर खड़े पत्रकार पर प्राण घातक हमला कर दिया और मोबाइल छुड़ाने लगे फिर मोटरसाइकिल से पटककर मारपीट करने लगे और गन्दी गन्दी गालियां देकर कहने लगे तुम्हारी पत्रकारिता आज हम हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे और तुम्हें भी हमेशा के लिए निपटा देगे किसी प्रकार से पत्रकार ने अपने प्राण बचाएं और वहाँ से भागकर डॉयल 112 एवं उच्च अधिकारियों को पूरा प्रकरण मोबाइल फोन के माध्यम से अवगत कराया जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुचकर पीड़ित पत्रकार को सुरक्षित चौकी पहुँचाया पीड़ित पत्रकार ने जान से मारने की नियत से हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ लिखित तहरीर गोहन थानाध्यक्ष के सम्बोधन में चौकी इंचार्ज को दी जिस पर चौकी इंचार्ज ने गौशाला में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने उपरांत कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया प्रश्न यह उठता है कि जहाँ योगी मोदी सरकार बुलडोजर चलवाकर दबंगों की दबंगई समाप्त कर रही है वही उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में आये दिन पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे एवं जानलेवा हमला हो रहे हैं! जिला प्रशासन को इस घटना पर एवं इस तरह की घटनाओं पर सख़्त कार्यवाही करना आवश्यक है।

20
1913 views