logo

दीपावली खुशियाँ एवं भाईचारे का त्यौहार... दीपांजली बारिक

सरायपाली : दीपावली पर्व भाईचारे एवं सदभावना का पर्व है, श्रीगणेश, माँ लक्ष्मी एवं माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर घर को रोशन करके जगमगाती दीयों से आव्हान कर फटाकों की गर्जना से मनाया जाता है एवं एक दूसरे से मिलकर मिठाई खिलाकर बधाई दिया जाता है जिससे भाईचारा बढ़ता है उक्त बातें महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव *श्रीमती दीपांजली बारिक* ने कही. आगे उन्होंने कहा कि दीप पर्व खुश होकर मनाने एवं भाईचारा तथा मेल मिलाप का पर्व है जिसे शांति पूर्ण ढंग से मनाना चाहिए और बच्चों को फटाका देखताक कर जलाना चाहिए ताकि किसी प्रकार की घटना घटित न हो. इन्होने जन समुदाय को एवं क्षेत्रवासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया है.

46
16653 views