logo

बिहार सिविल कोर्ट UDC एग्जाम में अर्पण मिश्रा,पति- सोनू मिश्रा ग्राम -पंचायत -चैनपुर, ने आज चैनपुर गांव में एक और चार चांद लगाने वाला प्रतिभा दिखाया

बिहार सिविल कोर्ट UDC एग्जाम में अर्पण मिश्रा,पति- सोनू मिश्रा ग्राम -पंचायत -चैनपुर, ने आज चैनपुर गांव में एक और चार चांद लगाने वाला प्रतिभा दिखाया ।
उन्होंने एक बच्चे की मां होकर ये मुकाम हासिल किया,वो भी बिना किसी आरक्षण के इससे ये साबित होता है, कि अगर संकल्प दृढ़ हो तो कोई मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं फिर चाहे कुछ भी हो।
आज दीपावली के शुभ अवसर पर इतना शानदार खुशखबरी सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया,साथ ही सोनू मिश्रा जी के अटूट प्रेम और विश्वास का ये परिणाम है कि उन्होने बिहार सिविल कोर्ट मे पेशकार के पद पर चयनित होकर हम सभी को गौरवान्वित किया है।
मां काली से इनके पूरे परिवार की मंगल कामना करती हूँ ये और इसी तरह अपने गांव चैनपुर का नाम रौशन करें।
जय मां काली,जय नीलकंठ

14
856 views