logo

आगामी अक्टूबर को उपवन में छठ पूजा का आयोजन किया गया है.

छठ पुजा के निमित्त थाने के उपवन क्षेत्र में बहुत जोर सौर से तैयारी शुरू है. कई वर्षों से उपवन तलाव पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता है. छठ पुजा में सबसे बड़ा योगदान माननीय संजय पांडे जी ,स्थानिक विधायक प्रताप सरनाइक , सुखचंद पाठक, मनीष झा आदि लोगो का सहयोग है जिस वजह से पिछले कई वर्षों से छठ पूजा शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न होता आ रहा है.
छठ पूजा शांति तरह से पूरा करने में सामाजिक कार्यकर्ता माननीय सुखचंद पाठक जी का विशेष योगदान है.
आप सभी से अनुरोध हैं कि आप सभी लोग छठ पुजा में शामिल होकर शांति पूर्ण तरीके से सहयोग करे.

47
20310 views