logo

मैनपुरी जिले के क़स्बा बेवर में दीपावली पर मिठाई के नाम पर लोगों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जहर.......

मैनपुरी जिले के क़स्बा बेवर में दीपावली पर मिठाई के नाम पर लोगों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जहर

बता दे दीपावली के त्योहार पर क़स्बा बेवर में धड़ल्ले से बिक रही है मिलावटी मिठाईयां, खाद्य विभाग की टीम के द्वारा की गई छापे मारी से पूरे कस्बे में भागदौड़ मच गई लोग अपनी अपनी दुकाने छोड़ के भाग खड़े हुए

बता दे खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही से मिष्ठान की दुकानों के संचालकों में मानो हड़कंप सा मच गया, दुकान के संचालक अपनी-अपनी दुकान बंद कर हुए रफू चक्कर |

खाद्य विभाग की टीम ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मिष्ठान की दुकानों पर की छापेमारी की जिसमे दूध, छेना, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थो आदि के सैंपल लिए |

इस छापे मारी में खाद्य विभाग की टीम के दौरान ये भी देखा गया कि कोल्ड ड्रिंक व पानी के कार्टून एक्सपायरी डेट के मिले, जिसमें से मिले कुछ पानी के कार्टून व नकली छेनो के कई डब्बे नष्ट कराये गये |

बता दे पूरा मामला मैनपुरी जिले के बेवर कस्बा का है खाद्य विभाग टीम के द्वारा उन सभी पर कार्यवाही व जुर्माना लगाया गया जो दोषी पाए गये |

5
16 views