logo

सीहोर जिले के ग्राम लसूडिया परिहार मे दीपावली के दूसरे दिन लगती हैं सापों की अनोखी अदालत

सीहोर जिले के ग्राम लसूडिया परिहार में हर साल की तरफ इस साल भी दीपावली के दूसरे दिन अनोखी 'सर्प की अदालत' लगी। इस आयोजन में सर्पदंश से पीड़ित लोग हनुमान जी की प्रतिमा के सामने अपनी आपबीती सुनाते हैं और बताते हैं कि उन्हें किन गलतियों के कारण सांप ने काटा था।
सर्प अदालत में, साल भर में सांप के काटने के शिकार हुए लोग आते हैं। वे बताते हैं कि सांप ने उन्हें क्यों और कैसे काटा और किस प्रकार उन्हें चमत्कारिक रूप से स्वास्थ्य लाभ मिला। यह अदालत जिले में ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से लोगों को आकर्षित करती हैसालों से चली आ रही परंपरा

यह अदालत कई सालों से लसूडिया परिहार गांव में लगती आ रही है। हर साल दिवाली के अगले दिन यह अनोखा आयोजन देखने को मिलता है, जहां पीड़ित आगे से ऐसी गलतियों को न दोहराने का संकल्प भी लेते हैं। इस साल भी यह अदालत लगी, जिसमें बड़ी संख्या में सर्प के काटे हुए लोग शामिल हुए। हालांकि, इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं है, लेकिन यह आयोजन स्थानीय लोगों के लिए काफी रोचक और महत्वपूर्ण माना जाता है।

31
1983 views