logo

कर्तव्यनिष्ठ अध्यक्ष... श्री पोपट कांबळे सर

जय महाराष्ट्र... मैं नाशिक निवासी और आयमा मेडीया का सदस्य हूॅ। निजी कामसे नाशिक से बाहर रहता हूॅ, लेकिन हमारे नाशिक जिल्हा अध्यक्ष श्री पोपटराव कांबले सरसे फोन पर बातचीत होती रहती थी। उन्हे प्रत्यक्ष मिलने का अवसर दिनांक 23 अक्तुबर के दिन मिला। आजतक बडे पदोंपर काम करनेवाले लोगोंके सामान्य लोगोंके प्रति व्यवहार के अनुभवोंके साथ मिलने का मन बनाया था। लेकिन कभी कभी कुछ चीजे सोच के विपरीत घटती है , ऐसे ही मेरे साथ भी हुआ। 63 सालके उत्साहभरे नवयुवक मेरे सामने आये तब मुझे आश्चर्य हुआ, क्योकी काम और व्यवहार मे थोडाभी पद का अभिमान नहीं । अ से अ: तक समझाने के बाद अपने नीजी काम का जिक्र करनेवाले हमारे अध्यक्ष इन्सानियत के साथ साथ अपने काम को अंजाम देते है, यही चीजे मेरे मनमे उनके प्रती आदरभाव निर्माण कर गयी। बातो बातोंमे उनके मनका दर्द जो लाजमी है वह भी झलका की हमारे बहुतसे सहकारी मेंबर तो बने लेकिन काममे उतनी रुची नही दिखाते। मैं मेरे अनुभव से नाशिक जिल्हा के सभी भाईयोंको कहना चाहता हूॅ कि ऐसे व्यक्तींयोंका सहवास बहुत कम बार मिलता है, जो हमे मिला है। हम सब मिलकर जादा से जादा काम देकर हमारे नाशिक का नाम रोशन करते है ।

48
3458 views