logo

काली पट्टी बांधकर शासन की नीतियों का विरोध किया जा रहा है कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होना एवं भावांतर योजना के लिए दबाव डालकर 150

बुरहानपुर।कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में आज सुबह से ही मंडी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर शासन की नीतियों का विरोध किया जा रहा है जिसका मुख्य कारण कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होना एवं भावांतर योजना के लिए दबाव डालकर 1500 करोड़ का ऋण लेना उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष श्रीकांत गंगराड़े ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा भावांतर सोयाबीन योजना चलाने के लिए मंडी बोर्ड से पर दबाव डालकर योजना चलाने के लिए 1500 करोड़ का लोन लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो कि सर्वथा अनुचित है इसका मुख्य कारण यह है कि मंडी बोर्ड से शासन इसके पूर्व भी हजारों करोड रुपए ले चुका है लेकिन आज तक ₹1 भी वापस नहीं किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष सदानंद कापसे का बताया कि मंडी बोर्ड की सालाना इनकम आय 300 करोड रुपए है जिसमें कर्मचारियों की वेतन, भत्ता, पेंशन और स्थापना व्यय पर खर्च होता है ऐसे में और लोन लेकर शासन मंडी बोर्ड को आर्थिक तौर से डूबाना चाहता है, खत्म करना चाहता है मंडी समिति के कर्मचारी के कर्मचारी सुनील पाटिल ,मनीष गंगराड़े ,श्रीमती साधना पटेल, संतोष दलाल ,उल्हास पटेल , मोहन कीर्तनी, सुरेश महाजन, मिलिंद महाजन ,कुणाल महाजन ,दिनेश सोनी सेवानिवृत्ति ,सुभाष महाजन सभी ने शासन की लोन लेने की नीति का विरोध किया है और कहना है कि लोन लेने के कारण मंडियां बंद हो जाएगी जिसके कारण किसान, व्यापारी, हम माल, तुलावती कर्मचारियों अधिकारियों का भविष्य अंधकारमें हो जाएगा और मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक से निवेदन किया है मंडी कर्मचारियों, अधिकारियों की जो मांगे लंबित है उनको पूरा किया जाए अन्यथा 29 तारीख को प्रदेश के हजारों कर्मचारी अधिकारी एक दिवसीय अवकाश लेकर मंडी बोर्ड का घेराव करेंगे, प्रदर्शन करेंगे, आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी

83
4960 views