
बिल्हौर में कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोपः
पूर्ति निरीक्षक ने जांच की, मोहल्ले वालों के बयान दर्ज किए
बिल्हौर कस्बा स्थित सहकारी संघ के कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली करने का आरोप लगने के बाद शुक्रवार को पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और लोगों के बयान दर्ज किए। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जवाहर नगर मोहल्ले के सभासद अशोक चंद्र तिवारी ने एसडीएम बिल्हौर को शिकायती पत्र देकर बताया कि सहकारी संघ के कोटेदार ने अक्टूबर माह का राशन अभी तक वितरण नहीं किया है, जबकि अन्य कोटेदार नियमित रूप से वितरण कर चुके हैं।
इस बीच इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कोटेदार कार्डधारक से पास मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद वजन मशीन पर राशन तौलने की बजाय पहले से रखे गए बांटों से खाना पूर्ति करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो के वायरल होते ही एसडीएम संजीव दीक्षित ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए। उनके आदेश पर पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने सहकारी संघ पहुंचकर जांच शुरू की।
निरीक्षक ने सभासद सहित मोहल्ले के कई लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि अक्टूबर माह का राशन अभी तक नहीं मिला है।
वहीं, कोटा संचालक केशव देव बाजपेई ने सफाई देते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से उनका 284 कुंतल राशन बकाया है, जो अभी तक नहीं दिया गया। इसी कारण वितरण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस बारे में वे कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।
उन्होंने निरीक्षक द्वारा दर्ज बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक उनके बयान में बकाया राशन का जिक्र नहीं किया जाएगा, वे हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी पक्षों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।