
सिवनी - अवैध सागौन परिवहन करने पर वन विभाग ने जप्त किया वाहन
सिवनी - अवैध सागौन परिवहन करने पर वन विभाग ने जप्त किया वाहन
सिवनी - उपसंचालक पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी द्वारा बताया गया कि वन विभाग की टीम ने खवासा स्थित टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए सागौन के अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक बोलेरो वाहन को जप्त कर कार्यवाही की। वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टाफ द्वारा पकड़े गए वाहन क्रमांक MH 40 DC 0941 की तलाशी लेने पर उसमें 09 नग सागौन के गीले लट्ठे पाए गए, जिनकी मात्रा 1.793 घन मीटर पाई गई। वाहन चालक परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पूछताछ में चालक ने बताया कि लकड़ी ग्राम तिघरा, जिला सिवनी से लाई गई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सत्यापन किया, जिसमें यह पाया गया कि लकड़ी ग्राम तिघरा के कृषक ब्रजमोहन बघेल के खेत से काटी गई थी। चूंकि प्रकरण दक्षिण सिवनी (सामान्य) वनमंडल का पाया गया, इसलिए वाहन, जप्त वनोपज और दो आरोपियों को दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को वन परिक्षेत्र कुरई (सामान्य) को हस्तांतरित किया गया। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल रहे।