
सरोल पंचायत भवन का सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज एवं विधायक नीरज नैय्यर ने किया संयुक्त लोकार्पण
सरोल पंचायत भवन का सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज एवं विधायक नीरज नैय्यर ने किया संयुक्त लोकार्पण
चंबा, 24 अक्तूबर।
क्षेत्र के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज एवं विधायक नीरज नैय्यर ने ग्राम पंचायत सरोल में 40 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन के धरातल तल का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. जनकराज, डीएस ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि ग्राम पंचायत सरोल का यह भवन विकास, समर्पण और जनसेवा के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में अपनाई गई पारदर्शिता और संसाधनों के कुशल प्रयोग की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल पंचायत स्तर पर योजनाओं के संचालन में सहायक सिद्ध होगा बल्कि भविष्य के पंचायत भवन निर्माण के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनेगा। सांसद ने पंचायत भवन के आगे के कार्यों के लिए 10 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा भी की। उल्लेखनीय है कि उन्होंने पूर्व में भी भवन निर्माण हेतु 7 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी।
विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार नई पंचायतों के लिए 1 करोड़ 4 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध करवा रही है, जिसके लिए 5 बीघा भूमि की आवश्यकता होती है। उन्होंने सरोल, राजपुर और हरिपुर क्षेत्रों में 20 करोड़ 22 लाख की लागत से मल निकासी योजना स्वीकृत किए जाने की जानकारी भी दी।
विधायक ने ग्राम पंचायत सरोल को विकास के नए मानक स्थापित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पंचायत अन्य पंचायतों के लिए आदर्श बनकर उभरेगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी मूलभूत सुविधाएं चरणबद्ध ढंग से उपलब्ध करवाई जाएंगी।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी तिवेंद्र चिनोरिया, खंड विकास अधिकारी महेश चंद ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत अजय कुमार, जिला परिषद सदस्य सीमा नारियल, मनोज कुमार, प्रधान विजय कुमारी, उप प्रधान धीरज नरयाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।