logo

प्रयागराज के मेजा तहसील की कोटेदार भाइयों ने।उपजिलाधिकारी महोदय को दिया विज्ञापन हड़ताल पर जाने का।


प्रयागराज के मेजा तहसील केकोटेदार भाई कमीशन ना मिलने से।परेशान
सादर अवगत कराना है कि खाद्य एवं रसद विभाग के उचित दर विक्रेतागण वि०ख० मेजा, माण्डा, उरूवा, तह० मेजा, जनपद प्रयागराज के है। उपरोक्त ब्लाकों के उचित दर विक्रेतागण का फरवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक का वितरण कमीशन नही दिया जा रहा है। उचित दर विक्रेता की का कमीशन अन्दर सप्ताह नहीं दिलाया जाता है। उचित दर विक्रेतागण नवम्बर माह का वितरण नहीं किया जायेगा। इसके पूर्व में जिला पूर्ति कार्यालय प्रयागराज में कमीशन की बात बताई गयी तो विभाग द्वारा कहा गया कि दिपावली त्योहार के पूर्व ही आपका कमीशन दे दिया जायेगा लेकिन आज तक कमीशन नहीं दिया गया। ऐसी स्थिति में सभी उचित दर विक्रेतागण का कमीशन अन्दर सप्ताह दिलाया जाय नही तो मजबूरन माह नवम्बर में इ-पास मशीन आपूर्ति विभाग कार्यालय मेजा में जमा करने के लिए बाध्य होगें। खाद्य वितरण को समस्या के लिए जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।

दिनांक-24/10/025

समस्त उचित दर विक्रेतागण

वि०ख० मेजा, माण्डा, उरूवा,

तह० मेजा, जिला प्रयागराज

66
2633 views