logo

#जालौर न्यूज: भाद्राजून से मोहिवाडा जाने वाली 7किलोमीटर कि सडक बन सकती हैं हादसे का शिकार....

◻️भाद्राजून से मोहिवाडा जाने वाली 7 किलोमीटर सडक पर कटीली बबुल की झाड़ियां जो हादसे का संकेत दे रही हैं जो हाल ही में गारंटी पीरियड में नवीनीकरण सडक बनाया हुआ हैं जिस पर जगह-जगह गहरे खड्डे पड़ गए हैं जो मोहीवाडा से भाद्राजून जाने वाला 7 किलोमीटर सडक जो भाद्राजून तहसील को जोड़ता हैं गारंटी पीरियड में बनाई गहि सडक 7किलोमीटर का अभी तक (Public Works Department) नई पहुस पाहि हैं मोहिवाडा भाद्राजून गांव वालों का कहना हैं कि मेटेरिय सही नई डालने से बार बार रोड खराब होता हैं. सडक कि चौड़ाई दोनों और बबुल के फैलाव से कम हो गहि हैं आमने सामने भारी वाहन का निकना मुश्किल हो गया हैं. गांव वालों का कहना कि जल्दी से सडक मरम्मत का कार्य सालू करावे।
#AIMA MEDIA

30
159 views