logo

सीवान जिले के दारौंदा प्रखंड के रामा छपरा गांव में 11000 की तार गिरने से एक आदमी और मवेशी घायल


अभी अभी रामाछपरा गांव में बिजली के 11000 तार गिरने से हुई एक बाइक सवार तथा एक मवेशी घायल।

जी हां ये खबर रामाछपरा गांव की है जहाँ 11000 वोल्ट की  तार अचानक रोड पर गिर गया जिसमें एक बाइक सवार तथा एक मवेशी घायल हो गए।

जैसे कि आप लोग इस वीडियो में
 देख सकते है की बारिश के मौसम में यह तार कितना खतरा कर सकता है ।

बिजली आफिस में इन्फॉर्म करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई।

123
19579 views
  
2 shares