
उदयपुर में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत,मचा कोहराम, एनीकेट में नहाने के दौरान डूबे !
राजस्थान :- उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र से शनिवार को एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई। यहां बाठेड़ा की सराय स्थित पावर हाउस के पास बने एनिकट में चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना इतनी अचानक हुई कि देखते ही देखते माहौल मातम में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान 6 वर्षीय मनोहर पुत्र राजू,8 वर्षीय कोमल पुत्री राजू, 10 वर्षीय पायल पुत्र राजू और 16 वर्षीय सुमन पुत्री केशू रूप में हुई है। सभी बच्चे कालबेलिया समाज, जोगी बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे दोपहर के समय नहाने के लिए एनिकट की ओर गए थे। पानी गहरा होने के कारण चारों बच्चे अचानक गहराई में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए। स्थानीय ग्रामीणों ने जब बच्चों को पानी में डूबते देखा तो तुरंत शोर मचाया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने खुद ही प्रयास कर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही डबोक थाना पुलिस और राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची।