शामली रोड पर भयानक हादसा स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़े तीन की जान गई
शामली रोड पर भयानक हादसा स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़े तीन की जान गई ये लोग वीडियो बना रहे थे और स्पीड मीटर 100 से ऊपर दिख रहा है वीडियो में गाने चल रहे थे वीडियो बनाई जा रही थी। अचानक गाड़ी वीडियो बनाते बनाते शायद ध्यान चुका कैसे कार के ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए का वीडियो देख सकते हैं । बहुत ही भयंकर हादसा मेरा सभी साथियों से निवेदन है आप यह वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं इसलिए रोड पर चलते हुए केवल और केवल सामने अपने स्टेरिंग पर और रोड पर ध्यान देकर चले बेचारे जवान युवक हंसते खेलते क्या हाल हो रहा होगा इनके मां बाप का इतना खतरनाक हादसा डरना चाहिए और हमें ऐसे हादसों से सीख लेनी चाहिए । धन्यवाद