logo

सैनी व माली समाज राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 30 नवम्बर 2025

नागौर मेंअमरपुरा सिरोमणी माली व सैनी समाज के महाराज श्री लिखमीदासजी मंदिर के तत्वावधान में समाज राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह जिसमें कक्षा 10, 12, की विज्ञान व कृषि संकाय में 90 प्रतिशत 12 वी कलां वाणिज्य संवर्ग में 85 प्रतिशत वाणिज्य स्नातक 70 प्रतिशत तथा कलां व वाणिज्य तकनीकी 70 कलां व वाणिज्य अधिस्नातक में 65 प्रतिशत निर्धारित अंक से उतर्णी करने वाले माली सैनी समाज की बहन बेटियों व बंधुओं को का निमित्त पात्र मानें जाएंगे इस को लेकर निमित्त संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत व अन्य पदाधिकारियों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सहित लिखमीदासजी भक्त हिरालाल जी सोलंकी डिसा जोगाराम सोलंकी मोहनलाल मिठालाल जी सोलंकी

47
1577 views