logo

न्यू चिस्ती हास्पिटल दुनका में एक महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म:---- दुनका बरेली

न्यू चिस्ती हास्पिटल दुनका में एक महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म:----

दुनका बरेली
इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जाएगा कि रविवार को शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का सनसनीखेज मामला सामने आया है । यहां एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया है और तीनों लड़के हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट मानपुर तहसील बहेड़ी निवासी मोहम्मद इरफान अली की पत्नी मैनाज गर्भबती थी। रविवार को प्रसव के लिए परिजनों ने उसे दुनका के न्यू चिस्ती हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसने सामान्य प्रसव से ही तीन बच्चों को जन्म दिया जोकि तीनों ही लड़के हैं। तथा सभी स्वस्थ भी हैं। इससे पहले महिला के दो बच्चे पहले से है जिसमें बड़ी लड़की अख्यनूर आयु 6 बर्ष तथा लड़का असद अली है।
प्रसूता के पति मोहम्मद इरफान अली ने अस्पताल के डाक्टर सहित समस्त स्टाफ को सामान्य प्रसव कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा विषय बन गया है। लोगों का कहना कि महिला की खुशकिस्मती है बरना इस तरह के ज्यादातर मामलों सिजेरियन डिलीवरी ही होती है।
कई लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।
हमने इसी की जानकारी हेतु हास्पिटल संचालक से जानकारी हेतु फोन किया तो उन्होंने बताया प्रसूता सहित तीन बच्चे भी सही है तथा तीनों बजन भी सामान्य है। रिपोर्टर विजय देव

42
1902 views