logo

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा किया गया गिरफ्तारी!

दिनांक 26.10.2025 को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 22 वांछित/वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत कुल 30 मुकदमों से संबंधित 76 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
कसया- 2
खड्डा-1
हनुमानगंज- 1
रामकोला- 1
जटहां बाजार- 2
कुबेर स्थान- 1
तुर्कपट्टी- 1
विशुनपुरा- 4
बरवापट्टी-1
सेवरही- 1
पटहेरवा- 1
चौराखास-1
तरयासुजान-3
तमकुहीराज 2
सम्पूर्ण योग- 22
#footballrivalry #footballfans #week8

14
839 views