logo

पवन उर्फ गोली प्रजापत ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में सत्संग रुद्राभिषेक का कराया आयोजन

पवन उर्फ गोली प्रजापत ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में सत्संग रुद्राभिषेक का कराया आयोजन

पवन प्रजापत ने कहा मेरे जीवन का सब कुछ और असली खुशी मेरे गुरुदेव भास्कर भारद्वाज है

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट कोटकासिम (खैरथल-तिजारा)

कोटकासिम। पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के सत्संग सचिव पवन उर्फ़ गोली प्रजापत ने अपने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सानिध्य में रुद्राभिषेक और सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया।
इस अवसर पर विधि-विधान से भोले बाबा का रुद्राभिषेक किया गया।

*1️⃣ पवन उर्फ़ गोली प्रजापत ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज को अपने जीवन की असली खुशी और अपना सब कुछ बताया*
कार्यक्रम के दौरान पवन उर्फ़ गोली प्रजापत ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज को गुलदस्ता एवं भगवा वस्त्र भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा—

> “गुरुदेव भास्कर भारद्वाज मेरे जीवन की असली खुशी और आनंद हैं,
मेरे जीवन का हर सुख, हर उपलब्धि उन्हीं की कृपा से है।”

*2️⃣ पवन ने कहा – गुरुदेव भास्कर भारद्वाज की कृपा से ही मेरा जीवन धन्य हुआ है*

पवन प्रजापत ने कहा कि उनके जीवन में जो भी दिव्यता, ज्ञान और भक्ति का भाव है, वह सब उनके गुरुदेव की कृपा से प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि गुरुदेव के मार्गदर्शन ने उनके जीवन को दिशा दी है और वे सदैव गुरुदेव की आज्ञा में रहकर सेवा कार्य करते रहेंगे।

*3️⃣ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा – हमें किसी से ईर्ष्या ना करके अपनी सेवा, भक्ति और श्रेष्ठ कर्म बढ़ाने चाहिए*

*अपने प्रवचन में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि—*

> “भगवान के दरबार में जो जितनी भक्ति और सेवा करता है, उसे उतनी ही कृपा प्राप्त होती है।
हमें ईर्ष्या और निंदा से दूर रहकर अधिक से अधिक भक्ति, सेवा और श्रेष्ठ कर्मों में मन लगाना चाहिए।
दूसरों की निंदा से जीवन में दुख आता है और पाप एकत्र होते हैं।”



गुरुदेव ने सभी से प्रभु भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाने का आह्वान किया।

*🙏 भक्तों की रही बड़ी संख्या में उपस्थिति*

कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरुदेव के पावन उपदेशों का श्रवण किया।
संपूर्ण वातावरण “हर हर महादेव” और “गुरुदेव भास्कर भारद्वाज अमर रहें” के जयघोष से गूंज उठा।

26
1178 views