
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की बड़ी कार्रवाई — एक दिन में 18 सरकारी चकरोड मुक्त!
नानपारा (बहराइच):नानपारा तहसील में सोमवार को प्रशासनिक फुर्ती और सख़्त तेवरों का नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने अवैध कब्जों पर एक के बाद एक गाज गिरा दी।
सरकारी चकरोडों से अवैध कब्जा हटवाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में आज कुल 18 चकमार्गों को कब्जामुक्त कराया गया — जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
🚨 एक झटके में 18 चकमार्ग हुए आज़ाद!
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने तहसील नानपारा क्षेत्र के ग्राम शिवरामपुर, बरुही, रामपुर मुन्ना पाठक, नब्बा, सोरहिया, बाबागंज, बड़ेहरा, अस्वामोहमदपुर और कोयलहवा सहित कई गांवों में राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी भूमि (चकमार्ग) की पैमाइश करवाई और मौके पर ही अतिक्रमण हटवाया।
इन सभी भूमि गाटा संख्याओं को शासकीय संपत्ति घोषित करते हुए कब्जेदारों को तत्काल हटाया गया। एसडीएम ने खंड विकास अधिकारियों को आदेश दिया है कि इन चकरोडों पर तुरंत मिट्टी व निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
💬 “सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं”
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा —
> “आज से हमने सरकारी चकमार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान एक महीने तक चलेगा, और इस दौरान तहसील नानपारा क्षेत्र की सभी शासकीय संपत्तियों को कब्जामुक्त कराया जाएगा।”
⚡ निष्पक्षता और दबंग कार्यशैली की मिसाल
एसडीएम मोनालिसा जौहरी की इस कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। उनकी सख्त कार्यशैली और निष्पक्ष रवैये की चर्चा हर तरफ है।
लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह सख्ती जारी रही तो जल्द ही नानपारा तहसील की सरकारी भूमि अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो जाएगी।