logo

रसूलपुर दियारा (शाही पुल) में छठ महापर्व की भव्यता — हजारों श्रद्धालु पहुंचे घाट, प्रशासन और समिति की रही बेहतरीन व्यवस्था

स्थान: रसूलपुर दियारा, शाही पुल, दोस्तपुर, अंबेडकर नगर
दिनांक: 27 अक्टूबर 2025

छठ महापर्व के पावन अवसर पर रसूलपुर दियारा (शाही पुल) क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पारंपरिक विधि-विधान से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

पूरे आयोजन की देखरेख छठ पूजा घाट समिति के अध्यक्ष श्री पुनीत मोदनवाल के नेतृत्व में की गई। छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसमें नगर पालिका दोस्तपुर के चेयरमैन एवं उनकी टीम ने सफाई और सजावट का विशेष योगदान दिया।
मुख्य द्वार (गेट) पर फूलों की भव्य सजावट श्री बजरंगी कसौधन द्वारा की गई, जिसने पूरे आयोजन को और भी मनमोहक बना दिया।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना बेवाना प्रभारी एवं उनकी टीम के साथ-साथ थाना दोस्तपुर प्रभारी एवं उनकी टीम लगातार सक्रिय रहीं। दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय भूमिका निभाई।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण किया।

श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना संपन्न की। सूर्य देव एवं छठ मैया की आराधना के साथ पूरे क्षेत्र में आस्था, भक्ति और सामुदायिक सद्भाव का अद्भुत वातावरण व्याप्त रहा।

11
941 views