
प्रियदर्शिनी पार्क छठ तालाब में सूर्य देव मूर्ति पंडाल का हुआ भव्य उद्घाटन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित
सिंदरी: सिंदरी के रोडाबांध स्थित प्रियदर्शिनी पार्क छठ तालाब में सोमवार को जनता मजदूर संघ के जिला महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने सूर्य देव मूर्ति पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता मजदूर संघ सिंदरी शाखा सचिव वेद प्रकाश ओझा ने की। जनता मजदूर संघ सचिव वेद प्रकाश ओझा की ओर से प्रियदर्शिनी पार्क छठ तालाब में सफाई ,लाइट की व्यवस्था श्रद्धालुओ के लिए उचित व्यवस्था की गई थी जिसमें किसी तरह की कठिनाई न हो। मौके पर लोजपा नेता शैलेंद्र द्विवेदी, कांग्रेस नेता दिलीप मिश्रा, महिला क्रिकेट कोच राम दूबे, सूरज प्रसाद, पवन ओझा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनता मजदूर संघ अध्यक्ष अरुण रंजन, अभिषेक तिवारी, प्रकाश पंडित, संतोष सिंह, रोहित सिंह, दीपक गिरी, अंशु सिंह, मनोज सिंह, हरीश बाउरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने सूर्य देव की आराधना कर छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। मौके पर भक्ति गीतों और जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।