logo

मेवात की धरती से की पूरी दुनिया के लिए अमन चैन व भाईचारे की दुआ ।

मेवात के पुन्हाना खंड के गांव तिरवाड़ा में आज 3 दिवसीय तबलीगी जमात का जलसा हुआ , जिसमें मौलाना साद साहब ने पूरी दुनिया के लिए अमनचैन व शांति की दुआ की और लोगों में आपसीभाईचारे का संदेश पहुंचाया और आपस में मिलकर रहने का संदेश दिया । यह दुनिया का एकमात्र ऐसा मजमा है जिसमे लाखों लोग प्रशासन का केवल ना मात्र सहारा लेकर सारे इन्तजाम लोग अपने दम पर करते हैं

146
5015 views