logo

घटिया निर्माण का आरोप: सड़क बनते ही उखड़ी परत, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत


सुल्तानपुर
बल्दीराय ब्लॉक क्षेत्र के देहली संपर्क मार्ग से बाबा दुलदुल दास कुटी होते हुए नेवल का पुरवा तक बन रही लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण से पहले न तो ठीक से सफाई की गई, न ही लेवलिंग का कार्य सही ढंग से पूरा हुआ।
जैसे ही सड़क पर पहली परत डाली गई, वह शुरू होते ही उखड़ने लगी, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।

शिकायतकर्ताओं — विनीत शुक्ल, जितेंद्र अग्रहरि, रामजी शुक्ल, ब्लेस्टर यादव, मोहम्मद सारिक, श्यामू, ढनगू गौड़ और शानू वर्मा सहित कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई, तो यह सड़क जल्द ही जर्जर हो जाएगी और सरकारी धन की खुली बर्बादी साबित होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगी, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

🔹 कर्मचारी अनुपस्थित

ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है कि संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं रहते, जिससे घटिया निर्माण कार्य पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

4
834 views