डूबते सूर्य को अर्घ्य के साथ मनाया गया छठ महापर्व
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर लोकआस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। व्रतियों और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पौआखाली पबना छठ घाट, बरचौंदी पंचायत के छठ घाटों सहित विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा कर्मियों ने घाटों पर लगातार निगरानी रखी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
बरचौंदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बरचौंदी पंचायत सहित आसपास के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर श्रद्धालु शांति और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना में लीन रहे।
कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा।