logo

छठ व्रतियों को अब उदीयमान सूर्य का इंतजार, बादल-धूप के बीच अस्ताचलगामी भास्कर को दिया अर्घ्य

देशभर में लोक आस्था का महापर्व छठ का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है। यह चार दिनों तक चलता है, जिसमें तीसरे दिन का विशेष महत्व होता है। जहां पर संध्या अर्घ्य देकर सूर्य उपासना और छठी मईया की पूजा होती है। आज के दिन व्रती घाट पर एकत्रित होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं। सोमवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रामेश्वर वरुणा घाट पर क्षेत्र के बरेमा, रामेश्वर, हिरमपुर जग्गपट्टी, ख़ेवली, रसूलपुर लोकपुर सहित अन्य गांव की महिलाएं पहुंची।पुजारी अन्नू तिवारी ने बताया पंचांग के अनुसार सोमवार को सूर्यास्त शाम 05 बजकर 40 मिनट पर होगा।वही प्रशासन और समाजसेवी संगठन द्वारा प्रकाश और ध्वनि विस्तारक यत्र की व्यवस्था किया गया।घाट और मंदिर परिसर में सेवापुरी विकास खंड के दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने साफ सफाई करते नजर आए।उधर देहलीविनायक ,चौखंडी,खरगूपुर तालाब के किनारे व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

4
411 views