logo

जिला बदायूं मे किसानो को DAP की किल्लत घण्टो लाइन मे लग कर भी नही मिल रही खाद

उझानी: जिले मे डीएपी खाद की दिक्कत आज कई दिनों से लगातार बनी हुई है और कोई संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति सुनने को तैयार नही है वही पूरे उत्तर प्रदेश में डीएपी की किल्लत लगातार सुनने को मिलती रहती है आज भी है प्रदेश सरकार इस समस्या को हल करने मे नाकाम साबित हो रही है आज डीएपी खाद लेने के लिए उझानी के इफको केंद्र पर लगी किसानों की भीड़ है जो प्रात: में 3:00 बजे आ जाते हैं शिकायत भी है कि प्राइवेट दुकानों पर जमकर काला बाजारी हो रही है कालाबाजारी से बचने के लिए ही किसान भूखा प्यासा पूरे दिन सरकारी केंद्रों पर लाइन में धक्के खाने को मजबूर है।

वही ये हालत किसानो की देख उत्तर प्रदेश की। विपक्ष पार्टी समाजवादी पार्टी और उनके नेतागण योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हल्ला बोल रहे हैं और उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं

जहाँ अखिलेश यादव ने किसानो की हालत पर चिंता व्यक्त की है वही बदायूं जिले के समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सम्राट सिंह का कहना है कि किसान परिवार की महिलाएं, बुजुर्ग, नौजवान सब अपना घर, खेत, खलियान छोड़कर, खाद के लिए लाइनों में लगने और 'भाजपाई ज़ुल्म' झेलने को मजबूर हैं मगर खाद की दुकानों से लेकर प्रदेश भर की अनाज मंडियों में किसानों को समय पर खाद, सही भाव और सम्मान की बजाय सिर्फ भाजपा सरकार से धोखा, अपमान और अत्याचार ही मिल रहा है जिसे जल्द सुधार करने की आवश्यकता है और हमारी सरकार मे किसानो को कभी इतना जुल्म नही झेलना पड़ा इसलिए किसानो की दिक्कत जल्द सुलझाये सरकार ।।

16
774 views