logo

तजपुर मे ताज कॉलोनी के फसली आम के बाग़ को काटने मे असफल मुस्लिम दबंगो द्वारा दी जा रही है लगातार धमकी.

राजा का ताजपुर ( बिजनौर ) मे ताज कॉलोनी के समीप आम के फसली बाग़ को काटने मे असफल रहे चार मुस्लिम दबंगो द्वारा धमकी का सिलसिला जारी है .चार मुस्लिम दबंगो ने आम के इस फसली बाग़ को पांच करोड़ चालीस लाख मे स्योहारा के प्रॉपर्टी डीलर को बेच डाला है ज़ब कि ये फसली आम का बाग़ इन चार दबंगो का नहीं है. इसी तरह इन दबंगो ने ताजपुर मे ग्राम समाज की ज़मीन भी हड़प रखी है. जिस पर दबंगो ने अपने शो रूम बना रखे है इन दबंगो का यह हड़पने का सिलसिला 1970 से चल रहा है अरबो रूपये की संपत्ति इनमुस्लिम दबंगो ने हड़प रखी है. सन 1970 की जमीनों की खसरा खतौनी से सिद्ध होता है कि अरबो रूपये की ग्राम समाज की संपत्ति इन दबंगो के पास मौजूद है इन दबंगो ने अपने चेले चपाटे भी लोगो को डराने धमकाने के लिए छोड़ रखे है. इन मुस्लिम दबंगो को योगी सरकार से भी डर नहीं लग रहा है. ज़ब तक इन मुस्लिम दबंगो पर योगी सरकार का बुलडोज़र नहीं चल जाता तब तक यह दबंग अत्याचार करना नहीं छोड़ेगे. ताजपुर के मुस्लिम दबंगो पर सरकार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें.

73
5449 views