logo

बांदा जिले में पत्रकार संगठन का चुनाव हुआ संपन्न, अनवर रजा "रानू" ने की अध्यक्ष पद पर विजय

आज बांदा जिले में 28 अक्टूबर 2025 को बांदा जिले में पत्रकार संगठन का चुनाव संपन्न हो गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर अनवर रजा "रानू" ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार पाण्डेय को 20 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रियुगीनारायण पांडेय और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरबाज खान ने विजयी प्राप्त की हैं।

विजयी उम्मीदवार

अध्यक्ष: अनवर रजा "रानू"
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: त्रियुगीनारायण पांडेय
कनिष्ठ उपाध्यक्ष: अरबाज खान

ताहिर अली बांदा से

31
2757 views