logo

गौशाला में अव्यवस्था और पशुओं की मौत पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री अवनीश कुमार चौहान के संज्ञान के बाद प्रशासन हरकत में आया l


अमरोहा, 28 अक्टूबर 2025
अमरोहा के सांथलपुर स्थित वृहद गो संरक्षण केंद्र (गौशाला) में गौवंशीय पशुओं की मौत और उनकी दयनीय स्थिति के गंभीर मामले पर विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री, गौ रक्षा प्रकोष्ठ, श्री अवनीश कुमार चौहान द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। प्रारंभिक सूचनाओं में गौशाला के भीतर मृत पशुओं के शव खुले में पड़े रहने और गंभीर रूप से बीमार पशुओं के इलाज में घोर लापरवाही का खुलासा हुआ था।
श्री अवनीश कुमार चौहान का त्वरित हस्तक्षेप और प्रशासनिक कार्रवाई:
* त्वरित पहल: यह गंभीर मामला श्री अवनीश कुमार चौहान के संज्ञान में आते ही, उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया और मामले की गंभीरता से अवगत कराते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की।
* प्रशासनिक सक्रियता: श्री चौहान के त्वरित हस्तक्षेप के बाद, प्रशासन तत्काल हरकत में आया।
* उच्च-स्तरीय दौरा: सोमवार को अपर निदेशक मुरादाबाद मंडल श्री जगदीश प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा दत्त और जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सांथलपुर गौशाला का दौरा कर स्थिति का गहन जायजा लिया।
जांच और वर्तमान स्थिति:
* लापरवाही की पुष्टि: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आभा दत्त ने बताया कि गौशाला में 22 अक्टूबर से तीन पशु बीमार चल रहे थे, जिनमें से दो की मृत्यु 24 अक्टूबर को हो चुकी है। शवों के दफनाने के लिए पर्याप्त स्थान न होने से भी परेशानी सामने आई है।
* उपचार शुरू: सोमवार को भी गौशाला में दो और बीमार पशु मिले हैं, जिनका तत्काल उपचार शुरू करा दिया गया है।
* दोषियों को चेतावनी: गौशाला के केयर टेकर व ग्राम प्रधान को गौशाला के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई है।
श्री अवनीश कुमार चौहान ने इस पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा, "गौशाला में हमारी गौ-माता के साथ ऐसी अमानवीय लापरवाही असहनीय है। हमने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों से बात की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू हुई है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस घटना के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में गोवंश की देखभाल में कोई चूक न हो।"

27
425 views
  
1 shares