माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन से छुटकारा देने का वादा करके मुसीबत मे असम के मुख्यमंत्री
गुवाहाटी। चुनाव प्रचार में हर एक मीटिंग पर असम केमुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने लोगों से वादा किया था कि अगली बार अगर असम में बीजेपी सरकार आएगी तो हर महिला का माइक्रो फाइनेंस का लोन माफ कर दिया जाएगा। सरकार तो बीजेपी की बन गई, लेकिन वादा करके मुसीबतों का सामना करना पड़ा वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत शर्मा को।
वर्तमान राज्य सरकार के हाथ में 7000 करोड रुपए है। और पूरे माइक्रो फाइनेंस के लोन का टोटल अमाउंट है 12400 करोड रुपए। वैसे मे लोन का चुका पाना बहुत ही मुश्किल है। इसके लिए सरकार ने एक कमेटी गठन की है और कोई आसान समाधान नहीं मिला जिसकी वजह से अभी खाली लोगों की लोन का खाली इंटरेस्ट चुकाने की सोच रहे हैं और यह खबर जब लोगों को मिली तो लोगों का होश उड़ गए।