logo

ऋषिकेश: 82 साल की महिला ने की बंजी जंपिंग, बड़े आराम से 117 मीटर ऊंचाई से लगाई छलांग लोगो ने इस उम्र में उनके जज्बे किया सलाम !!!


ऋषिकेश ( उत्तराखंड ) के शिवपुरी स्थित हिमालयन बंजी जंपिंग सेंटर का एक वीडियो आजकल वायरल हो रहा है, जिसमें 82 वर्षीय ब्रिटिश महिला ओलेना बायको 117 फीट ऊंचाई से बंजी जंप करती दिख रही हैं. यह जंप पूरी सुरक्षा के साथ की गई. उनका साहस लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

8
1049 views