
*सजकता साइबर सुरक्षा का कवच है* डॉ- प्रमोद पंडित
नगर के शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में *साइबर जागृति भारत* विषय के अंतर्गत साइबर स्वच्छता, डिजिटल सुरक्षा जिम्मेदार ऑनलाइन आचरण और डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद पंडित ने बताया कि आज डिजिटल का युग है हम सभी प्रकार के लेनदेन ऑनलाइन करने लगे हैं हमारे समस्त दस्तावेज हमारे सिस्टम पर, मोबाइल फोन में उपलब्ध है तो इससे साइबर आधारित क्राईम और असुरक्षा की स्थिति बनने लगी है। डिजिटल फ्रॉड होने लगे हैं। इन सब से हमें सतर्क होना आवश्यक है। साइबर क्राइम एंड साइबर सेफ्टी विषय पर श्री पंकज दासौंधी एएसआई और श्री राहुल चौहान कांस्टेबल के द्वारा विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता संबंधित मार्गदर्शन दिया गया। इन्होंने बताया कि हम जितनी तेजी से मोबाइल और ऑनलाइन से जुड़े हैं। उतनी ही तेजी से इससे संबंधित अपराध भी बढे। आज साइबर क्राइम, डिजिटल सुरक्षा एक बड़ी चिंता है सजकता से ही हम होने वाले अपराधों से बच सकते हैं। सोशल मीडिया पर आने वाली बहुत सी संदिग्ध फाइले लिंक आदि को बिना समझे ना खोलें, पल भर में ही हमारी जमा पूंजी अपराधी उड़ा लेते हैं। कार्यशाला में प्राध्यापक डॉ बीएस मुजाल्दे ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. आर. आर. मुवेल द्वारा किया गया। डॉ दिनेश पाटीदार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों की सहभागिता से उक्त कार्यशाला संपन्न की गई।।।