logo

श्री बालाजी बाग ताल पर बालाजी के आकर्षक श्रृंगार के साथ अन्नकूट महोत्सव संपन्न

ताल नगर के अति प्राचीन श्री बालाजी का बाग स्थित बालाजी के मंदिर पर बालाजी का आकर्षक श्रृंगार के साथ साथ सायंकाल 5.30 पर महा आरती के साथ छप्पन भोग लगाया गया और पूरे नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा महा प्रसादी गृहण की कार्यक्रम की व्यवस्था की कमान पंडित पंकज शुक्ला,पंडित नरेंद्र शुक्ला, पंडित नवीन मेहता, शिव नारायण पोरवाल, अनिरुद्ध सिंह डोडिया, कमलेश सितपुरिया, पंडित महेंद्र शर्मा, सहित बालाजी का बाग स्थित समस्त रहवासी मंदिर के पुजारी जी का पूरा परिवार महिला पुरुष व्यवस्था में लगे थे।

73
1801 views