
फुलवारी शरीफ के नया टोला में सूर्य देव की प्रतिमा का भव्य विसर्जन, उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़
पटना जिले के फुलवारी शरीफ स्थित नया टोला में बुधवार को सूर्य उपासना और लोक आस्था के प्रतीक महापर्व छठ पूजा का समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। इस अवसर पर सूर्य देव और छठी मैया की प्रतिमाओं का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भव्य विसर्जन किया गया। विसर्जन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
सुबह से ही नया टोला और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर छठी मैया के गीत गाती हुईं विसर्जन यात्रा में शामिल हुईं। पुरुष और युवक ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते श्रद्धा और उल्लास के साथ सूर्य देव को विदाई देते नजर आए। चारों ओर “जय छठी मइया” और “सूर्य भगवान की जय” के जयघोष गूंजते रहे।
विसर्जन यात्रा पूरे क्षेत्र से होकर निर्धारित स्थल तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सूर्य देव और छठी मैया की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सूर्य देव से परिवार की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।
स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सफाई कर्मियों ने पूरे मार्ग पर स्वच्छता सुनिश्चित की।
नया टोला में हर साल की तरह इस बार भी छठ महापर्व का समापन अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और सामूहिक एकजुटता के साथ हुआ। स्थानीय लोगों ने कहा कि सूर्य उपासना का यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश भी देता है।