logo

पीलीबंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास के पांच फरार आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार और छीनी गई बाइक बरामद

पीलीबंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास के पांच फरार आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट डिजायर कार और छीनी गई बाइक बरामद

थानाधिकारी कैलाश चंद्र के निर्देशन में उप निरीक्षक सुमन की टीम को मिली सफलता

पीलीबंगा। (राजेश खारडू)हत्या के प्रयास के मामले में करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे पांच आरोपियों को पीलीबंगा पुलिस ने दबोच लिया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार और छीनी गई बाइक भी बरामद कर ली है।
थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई थी। उप निरीक्षक सुमन के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी निगरानी और लगातार पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में — ➡️ अनिल कुमार (20) पुत्र कालाराम राजपूत बावरी, निवासी शिवबाड़ी वार्ड 13 सूरतगढ़ ➡️ अजय कुमार (23) पुत्र पूर्णराम कुम्हार, निवासी बडोपल रोड, सूरतगढ़ ➡️ फौजी (21) पुत्र डिप्टी वाल्मीकि, निवासी वार्ड 8, पीलीबंगा ➡️ जलगिन्द्र उर्फ हरमन (20) पुत्र साबा सिंह मजबीसिख, निवासी वार्ड 8, पीलीबंगा ➡️ सोनू (20) पुत्र निर्भय सिंह मजबीसिख, निवासी वार्ड 15, सूरतगढ़
सभी आरोपी 17 सितंबर को हुए हमले के बाद से फरार चल रहे थे। मामला पीलीबंगा निवासी शिवम उर्फ शिव कुमार पुत्र अमित पाल के पर्चा बयान पर दर्ज हुआ था।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शिवम को पेट्रोल लाने के बहाने दौलतांवाली नहर पर बुलाया, जहां गंडासी से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं और उसकी बाइक छीनकर फरार हो गए।
थानाधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।

16
927 views