पश्चिम मध्य रेलवे में जारी की सार्वजनिक सूचना
*नागौद रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर,बड़ी तेजी से चल रहा है अंतिम चरण के पूर्णता
पश्चिम मध्य रेलवे में जारी की सार्वजनिक सूचना
*नागौद रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर,बड़ी तेजी से चल रहा है अंतिम चरण के पूर्णता का कार्य 31अक्टूबर को बड़ी टीम आ रही है सूत्र*
नागौद। नगर के समीप स्थित निर्माणाधीन नागौद रेलवे स्टेशन में लोगों की नजरें लगी हुई है, सबके मन में यही बात बड़ी तेजी से उभर रही है कि आखिर वह तारीख कौन सी होगी जब नागौद रेलवे स्टेशन में पहली यात्री गाड़ी प्रवेश करेगी। यद्यपि रेल प्रशासन द्वारा बड़ी तेजी से दिन-रात मेहनत करके काफी संख्या में मजदूरों को लगाकर कार्य को पूर्णता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी कार्य बहुत बड़ा है धीरे-धीरे पूरा होगा। यह जानकारी मिली है कि आगामी कुछ दिनों में ही रेल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम नागौद आकर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेगी और संभव हुआ तो जल्द ही कोई ट्रेन लाकर इसका ट्रायल भी होगा